भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला काफी चौका देने वाला है ,विराट के इस फैसले को लोग अभी समझने की कोशिश ही कर रहें हैं की विराट ने कल एक और चौकाने वाला फैसला ले लिया है । जी हाँ टी 20 के बाद अब विराट कोहली अब आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है । इस बात कि जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (official Twitter account) पर एक वीडियो जारी कर के दी गई है। हालांकि वायरल वीडियो में कोहली ने यह साफ कर दिया है कि वह बैंगलुरु टीम के हिस्सा रहेंगे और अंत तक इस टीम के लिए खेलेंगे । विराट ने बैंगलुरु की कप्तानी के 9 साल को काफी मजेदार और अच्छा एक्सप्रिएंस बताया है ।
गौरतलब है की विराट लगतार यह कह रहें हैं की वह अपने काम के दबाव को कम करने के लिए वह कप्तानी छोर रहें है लेकिन क्या वाकई में यही कारन है , देखा जाए तो बैंगलुरु के कप्तानी के 9 साल में बंगलुरु ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है जो की एक कप्तान के लिए काफी हेक्टिक है ,वही अगर t20 की बात करें तो वह भी बतौर कप्तान कोहली ने कुछ खासा कमाल नहीं किया है । तो क्या इन्ही कारणों से कोहली अपने बोझ को कम कर रहें हैं बहरहाल इसकी जानकारी आने वाले समय में मिल जायेगी अभी के लिए टीडी स्पोर्ट्स में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।