एक तरफ प्यार तो एक तरफ परिवार सारा तेंडुलकर ने किया किसके लिए दुआ ?

0
210

कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल का 35 वां मैच खेल गया जिसमे गुजरात टाइटन्स ने 55 रन से जीत दर्ज कि । मगर इस जीत से ज्यादा चर्चे शुभमन गिल ओर अर्जुन तेंडुलकर के साथ सारा तेंडुलकर के रहे । दरअसल इंटरनेट पर सारा तेंडुलकर को लेकर खूब मीम्स शेयर किए गए कि वो आखिर किस को सपोर्ट करेंगी अर्जुन तेंडुलकर को या शुभमन गिल को ।

दरअसल शुभमन गिल ओर सारा तेंडुलकर के अफेर के चर्चे बहुत समय तक मीडिया मे रहा । हालांकि उसके बाद उनके ब्रेकअप कि भी चर्चें रहें । कल मुंबई इंडियंस से उनके भाई अर्जुन तेंडुलकर खेल रहें थे तो वही गुजरात के तरफ से शुभमन गिल खेल रहें थे । जिसके बाद फैंस ने काफी मजाकिया अंदाज मे सारा तेंडुलकर से पुछा कि वो किसे सपोर्ट कर रहीं हैं।