#मोदी_पहलवानों_को_न्याय _दो” कर रहा ट्वीटर पर ट्रेंड । पहलवानों के सपोर्ट मे पूरा भारत ।

0
209

भारतीय कुश्ती फेडरैशन के चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धारणा जारी है उनका कहना है कि उनके साथ मानसिक ओर शारीरिक हरासमेंट दोनों हुआ है । पिछले दो सप्ताह से पहलवानों ने दूसरी बार यह धारणा प्रदर्शनकिया है ओर कहा है कि जब तक ब्रिज भूषण शरणसिंह के खिलाफ कोई उचित कारवाई नहीं हो जाती तब तक वे धारणा प्रदर्शन करते रहेंगे ।

पहलवानों को अब पब्लिक का भी सपोर्ट मिलने लगा है । पब्लिक भी सरकार से ब्रिज भूषण शरण सिंह पर ऊंचीत कारवाई करने कि बात कर रहें हैं । ट्विटर पर एक पहलवानों के सपोर्ट मे एक ट्रेंड चलाया जा रहा है ,”मोदी पहलवानों को न्याय दो” यह ट्रेंड छठे नंबर पर चल रही है और अब तक 14.6 हजार लोगोनो ने इसे ट्वीट किया है ।