कोहली के फैसलों पर उठ रहें सवाल ,इस वजह से नहीं दिया अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह

0
207

भारत और इग्लैंड के बिच चल रहे 5 टेस्ट मैचों के सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा पहली पारी में केवल 78 रन पर ही अपना सारा विकेट खो दिया वही इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 123 ओवर में 423 रन का विशाल स्कोर खरा कर दिया है । जिसके बाद इंडिया के हार लगभग तय हो चुकी है । टीम इंडिया के इतने ख़राब प्रदर्शन को लेकर कई सरे सवाल उठ रहें हैं । कप्तान विराट कोहली भी उन्ही सवालों के घेरे में हैं ।

दरसल विराट पर अश्विन को टीम 11 में जगह न देकर रविंद्र जडेजा को मौका देने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं जिसपर विराट कोहली ने कहा की इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी ज्यादा काम आती है और साथ ही रविंद्रजडेजा बैटिंग के जरिये भी टीम की मदद कर सकते हैं । हालाँकि उनका यह फैसला उन पर भारी पड़ गया रविंद्र जडेजा न बॉलिंग और ना ही बैटिंग से कोई मदद कर पाए ।