पदक का रंग बदलने का सपना टुटा ओलम्पिक के सेमीफाइनल में हारी सिंधु

0
211

टोक्यो ओलम्पिक में अपने खेल के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पि .वि . सिंधु का गोल्ड जितने का सपना टूट चूका है. उन्हें चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा है सिंधु ने इसके पहले रियो ओलम्पिक में कस्य पदक जीता था .

इस हार के बाद उनका अपने पदक का रंग बदलने का सपना अब ख़त्म हो चूका है । हालाँकि सिंधु से अभी भी पदक की उम्मीद की जा सकती है सिंधु अब अपना अगला मैच कांस्य पदक के लिए चीन की HE Bing Jiao के साथ खेलेंगी ।