भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय t20 क्रिकेट टीम में प्लेइंग 11 को ले कर कई सारे बदलाव करने की कोशिश की जा रही है। इन बदलाव में टीम में हार्दिक पांड्या की भूमिका को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा है. हार्दिक पिछले कुछ समय से अपनी पीठ में चोट लगने गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं वही उमके बल्ले से भी कोई करामात नजर नहीं आई है । उनका बॉल भी टीम के पहले मैच में खामोश दिखा था ।
दरसल सेलेक्टर्स ने आईपीएल के बाद ही हार्दिक को वापस भारत भेजने की तैयारी की थी मगर टीम के मेंटर बने पूर्व कपतान महेंद्र सिंह धोनी की वकालत पर हार्दिक को टीम में रखा गया है । धोनी का कहना है की हार्दिक के पास फिनिसिंग स्किल है जब की उनके जगह हम किसी और बॉलर को जगह देते हैं तो वह मिडिल आर्डर में जरुरत के समय रन बनाने में नाकामयाब हो सकता है । टीम के सेलेक्टर्स हार्दिक की जगह शार्दुल को कन्सिदर्द कर रहे हैं ,हालाँकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है की नूज़ीलैण्ड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक खेलेंगे या नहीं । गौरतलब है की पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया अगले मैच में के बैक करना चाहेगी । अगर टीम इंडिया नूज़ीलैण्ड से मैच हार जाती है तो फाइनल्स ता पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो सकते हैं । हालाँकि बीसीसीआई की ओर से जारी प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों में हार्दिक पंड्या बॉलिंग करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि हार्दिक ने करीब 15 मिनट बॉलिंग की है जो इंडिया के लिए अच्छी खबर है । अब देखना यह होगा की इंडिया नूज़ीलैण्ड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है ।