टी २० विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो चूका है । BCCI ने ट्वीट के जरिये यह सुचना दे दी है. टीम में कुछ नए चेहरे हैं तो वही कुछ पुराने और दिग्गज चेहरों को टीम से बाहर रखा गया है । नए चेहरे में ईशान किशन और वरुण चक्रबर्ती को टीम में जगह मिली है तो वही यजुवेंद्र चहल और कुणाल पांडेय जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर है ।
आइये देखते है की वे कौन से खिलाड़ी है जिनके जिम्मे विश्व कप की जिम्मेदारी दी गई है । कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के अलावे टीम में दो विकेटकीपर ऋषभ पंथ और ईशान किशन मौजूद है ,इसके अलावे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव , आल राउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम की मदद करेंगे ,इसके बाद टीम में ,राहुल चहर , अक्षर पटेल , जसप्रीत बुमराह ,वरुण चक्रबर्ती ,भुनेश्वर कुमार ,मोह्हमद शमी भी शामिल है । इनके अलावे लम्बे टीम से बहार चल रहे रविंद्रचंद्रां अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है । अब यह देखना होगा की भारतीय क्रिकेट की यह स्क्वाड 28 अक्टूबर से होने वाले विश्व कप में क्या प्रदर्शन करती है । भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा