क्या रद्द हो जाएगा भारत पाकिस्तान के बिच होने वाला T20 मुक़ाबला ;जानिये पूरी बात

0
208

आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले t20 विश्व कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है । मैच को लेकर टीम इंडिया तैयारिओं में जुटी हुई है पर कश्मीर में हो रहे आम नागरिकों पर आतंकवादी हमले से भारत के लोगो में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा और बढ़ गया है जिसका असर पाकिस्तान और भारत के बिच होने वाले t20 मुकाबले पर भी पर सकता है । दरसल कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग के पीछे पाकिस्तान का हाथ मन जा रहा है . जिससे बौखलाई जनता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI और भारत सरकार से पाकिस्तान और भारत के बिच होने वाले खेल को रद्द करने की मांग कर रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी मैच रद्द करने को लेकर हैशटैग चलाये जा रहें हैं । ऐसे में सरकार पर भी जनता का दबाव बन रहा है ।

हालाँकि इस मामले पर न तो भारत सरकार के तरफ से और न ही BCCI के तरफ से कोई आधिकारिक सुचना दी गई है । मौजूदा स्तिथि को देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बिच इस मैच को रद्द नहीं किया जाना चाहिए ऐसा करने से t20 विश्व कप में भारत के बाकी मैचों पर भी इसका असर पर सकता है । गौरतलब है की भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को सिर्फ खेल ही नहीं भावनात्मक दृष्टि से भी देखा जाता है. ऐसे में दोनों टीमें जब मैदान पर भिड़ती हैं, तो हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच एक से बढ़कर एक दिलचस्प मुकाबले हुए हैं ऐसे में 24 अक्टूबर को भी होने वाला मैच भी काफी भावनात्मक होगा वो भी तब जब काश्मीर में हो रहे आतंकवादी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है । बहरहाल अब देखना होगा की BCCI और ICC इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है ।।