बिहार पुलिस ने कटप्पा गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंग के सरगना सहित तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है.

0
159

इस गैंग ने बिहार के वैशाली जिले में बीते दो जून को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. ज्वेलरी शॉप लूट केस में पुलिस ने अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

हाजीपुर. बाहुबली फिल्म से प्रचलित कैरेक्टर कटप्पा इन दिनों बिहार में फिर से चर्चा में है. इस कटप्पा ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान और दंग है, चाहे वो पुलिसवाला ही क्यों न हो. कटप्पा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया कि उससे पूरा बिहार हिल गया, अब कटप्पा अपने गैंग के साथ पुलिस की गिरफ्त में है, और उसके काले कारनामों का चिट्ठा खुल रहा है.

जैसे की बिहार पुलिस ने करोड़ो रुपए के सोना लूटकांड का खुलासा किया तो इसमें कटप्पा का नाम सामने आया. ये कटप्पा एक अपराधी है जिसने साथियों के साथ मिलकर ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया. इस गैंग ने समस्तीपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के इस कांड में पुलिस ने तीन अपराधी और 5 दुकानदार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल हाजीपुर के महुआ स्थित श्रीकृष्ण ज्वेलर्स में दो जून को हुई करोड़ो की लूट का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लूटे गए आभूषण और नगद के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें तीन कुख्यात अपराधी जबकि पांच सोना दुकानदार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 259 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3 देशी कट्टा, 6 कारतूस, 1 स्कॉर्पियो और एक बाइक के अलावा दुकान लूटा गया सीसीटीवी का DVR और 81 हजार रुपया नगद बरामद किया है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि गिरफ्तार सभी लोग समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.