जदयू नेता के भाई की हत्या ने छपरा में शराब माफियाओं की सक्रियता के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


छपरा. बिहार में शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वो इस धंधे को चालू रखने के लिए एक तरफ जहां रोज नई तरकीब इजाद कर रहे हैं तो वहीं इस काम का विरोध करने पर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे. हत्या का ऐसा ही एक मामला छपरा जिले से सामने आया है, जहां जदयू नेता के भाई की शराब कारोबारियों ने हत्या कर दी. जेडीयू नेता के भाई की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने शराब की सूचना पुलिस को दी थी और इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.
दरअसल छापेमारी की घटना में शराब माफियाओं का चेहरा सामने आया तो उन्होंने गुस्से में जदयू नेता के भाई को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव की है जहां अलखदेव सिंह के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह की सोमवार की देर शाम हत्या कर दी गई. मृतक के भाई विकास कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जदयू के नेता हैं
अब इस घटना के संबंध में मृतक के भाई और जदयू नेता ने बताया कि समाज सुधार सेनानी जदयू का प्रदेश सचिव उन्हें नियुक्त किया गया है. वह क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते हैं. उनके भाई की हत्या शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों के द्वारा घर पर लाठी-डंडे से मारकर और भाला घोंपकर की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.