बिहार की शिवहर पुलिस ने अलग-अलग जिलों में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले निरहुआ समेत तीन शागिर्दों के पास से लूट के 15 हजार रुपए कैश, चार मोबाइल, एक लाइटर पिस्टल, चाकू, दो बाइक, मास्टर चाबी सहित अन्य चीजें भी बरामद की हैं.


शिवहर. बिहार पुलिस ने पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने वाले निरहुआ एंड गैंग को धर दबोचा है. शिवहर जिला पुलिस ने पिछले सप्ताह श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का उद्वेभन कर लिया है.
दरअसल SP अनंत कुमार राय ने बताया कि सभी अपराधी मोतिहारी जिला के लाही गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार दीपक कुमार उर्फ निरहुआ अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देता था.
अब उसने इस घटना को भी तीन साथियों सुभाष, चंदन व राज कुमार के साथ अंजाम दिया था और लाइटर पिस्टल सहित चाकू का भय दिखाकर नोजल मैन से बीस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिये थे जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.