लालू के आने से अब अपराधियों की ही संख्या बढ़ेगी ; भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी 

0
187

लालू प्रसाद यादव अभी हाल ही मे अपनी किड्नी ट्रांसप्लांट करवा कर बिहार पहुंचे हैं । बीमार होते हुए भी लालू प्रसाद राजनीतिक रूप से सक्रिय थे । ऐसा कयास लगाया जा रहा है की लालू प्रसाद के या जाने से आगामी लोक सभा चुनाव 2024 मे एक बाद बदलाव देखने को मिल सकता है । वही दूसरी तरफ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने लालू यादव को ले कर एक बड़ी बात कह दी ।

लालू प्रसाद यादव की एंट्री अब बिहार में हो चुकी है. अब बिहार में अपराध तो बढ़ेगा ही, अपराधी दिखेंगे माफिया दिखेंगे. दरअसल, नीतीश कुमार डमी मुख्यमंत्री बन चुके है. नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने पर सम्राट चौधरी ने कहा ‘जनता ने मन बना लिया है अब नीतीश का खाता नहीं खुलेगा’, नीतीश कुमार बस मायाजाल बुनते रहते हैं. साथ ही उन्होंने आनंद मोहन के रिहाई को भी गलत बताया और कहा की नीतीश की सरकार केवल अपना मनमाना कर रही है ।