आनंद मोहन के रिहाई के बाद से ही बिहार के राजनीतिक परिवेश मे खलबली मची है । लेकिन उससे काही ज्यादा जनता के खेमे मे खलबली मची है । दरअसल बिहार के पूर्व बाहुबली और सांसद आनंद मोहन के रिहाई पर जी कृष्णनैया की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट मे रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की थी जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गई है ।


उमा ने नीतीश कुमार के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को चुनौती दे दी थी । इस पर कोर्ट 8 मई को सुनवाई करेगी । आपकों बात दे की तत्कालीन गोपालगंज के DM के हत्या के मामले मे आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रहें थे । जिसके बाद हाल मे ही यह कह कर उनको रिहा किया गया है की जेल मे उनका व्यवहार ठीक था । परंतु सूटों के माने तो जेल मे भी आनंद मोहन के रसुक मे कोई कमी न थी । अब DM की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट को चैलेंज कर दिया है । फैसला आने पर आनंद मोहन को वापस जेल जाना पर सकता है ।
1994 मे आनंद मोहन ने गोपालगंज के DM को मार दिया था । जिसके बाद 2007 मे उसे फांसी की सजा हुई जिसके बाद इसे उम्र कैद मे बदल दिया गया और फिर पिछले महीने नीतीश सरकार ने जेल की नियमावली बदल कर आनंद मोहन समेत 23 बंदियों को रिहा कर दिया गया । जिसके बाद से ही अब अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह जैसे नेताओं को भी रिहा करने की बात हो रही है ।