किन किन मुद्दों के वजह से गर्म रहा कल Bihar Vidhan sabha की बैठक ,आइये जानते हैं

0
255

कल विहार विधान सभा के बैठक में कई मद्दों पर बहस हुई। जसमे गया में महिलाओं को बाँध कर मारने का मामला भी शामिल था। विपक्ष के णता नीतीश सरकार को लगतार सवालों के घेरे में ले रही थी। इसके अलावे सत्र शुरू होने से पहले भी mlc नेताओं ने सरकार को इस मामले में घेरा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की गया में 15 फरवरी को कुछ महिलाओं और कुछ पुरुषों को हाथ बाँध कर पिटाई का मामला सामने आया था। जहाना पुलिस के दवरा कुछ महिलाओं के हाथ बांधने और उनकी पिटाई के आरोप लगाए गए थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमे यह देखा जा सकता है की मौके पर कोई महिला पुलिस नहीं है फिर महिलाओं के हाथ बांधे गएँ हैं। और उन्हें एक लाइन में बैठाये गएँ हैं। इस मामले में जब वहां की सिटी SP राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये महलाएं और पुरुष लगातार बालू की चोरी कर रहें थे और बालू माफियाओं के लिए काम कर रहे थे। जब इस मामले की जांच करने वहां के जिला अधिकारी पहुंचे तो इन लोगों ने उन पर पथराव नहीं किया। गया के इसी मामले को लेकर कल विधान सभा में काफी गर्म जोशी रही। विपक्ष के नेताओं ने नितीश की सरकार को सुशाशन की नहीं बल्कि कुशाशन की सरकार की संज्ञा दी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कल विधान सभा अपने तीखे स्वर और प्रश्नो से सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने गया के SP को अविलम्ब निलंबित करने की मांग की। इसके अलावे कल नितीश सरकार के द्वारा शराबबंदी के नए नए कानून को लेकर भी विधान सभा में काफी गर्म जोशी दिखाई दी। दरअसल नितीश सरकार ने यह कहा था की अब शराब पिने वालों को नहीं पकड़ा जायेगा यदि वे उसे बेचने वाले का नाम बता दें। इस पर कई नताओं ने इसे सरकार के बिफल प्रयासों में से एक बताया है। बहरहाल नितीश कुमार का इन सवालों पर प्रतिक्रया का इंतजार है की आखिर उनका इस पर क्या विचार है।