बिहार में पंचायत चुनाव इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को खास बनाने की दिशा में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) तमाम नवाचार करने में जुटा है। आयोग की कोशिश है कि यह चुनाव न सिर्फ मतदाताओं के लिए, बल्कि देश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए नजीर बन जाए।
पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है, जिसमें ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों का प्रयोग एक साथ हो रहा है। इस बीच आयोग ने हर मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट बनाने की बात कही है। ऐसे प्रयोग पहले के चुनावों में सीमित स्तर पर हुआ है। अगर इस बार सभी बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनता है तो यह पहली बार होगा।