नितीश कुमार भविष्य में बन सकते हैं प्रधानमंत्री , तत्काल उनकी सकल में है दोष

0
195

बिहार की राजनीति में आज कल प्रधानमंत्री शब्द बहुत सुनने को मिल रहा है , दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जदयू के नेतायें प्रधानमंत्री का दावेदार मान रहे हैं । नितीश कुमार के पीएम मटेरियल बताने के बाद बिहार के राजनितिक सियासत में तंज और ताने की हवा बाह चली है । जहाँ एक तरफ जदयू के नेताए नितीश को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो वही दूसरी तरफ राजद और जदयू के कुछ नेताओं ने इस दावे पर तंज कसना शुरू कर दिया है । किसी ने यह कहा की नरेंद्र मोदी अगर जबरदस्ती प्रधानमंत्री बनाना चाहेंगे तभी नितीश कुमार प्रधानमंत्री बन पाएंगे ,तो किसी ने तंज करते हुए कहा की बिना परीक्षा पास किये हुए भला कैसे प्रधानमंत्री बन जाएंगे ।

पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने यहाँ तक कह दिया की नितीश कुमार में प्रधानमंत्री बनाने की काबिलियत है मगर उनका चेहरा लोगों को पसंद नहीं है । उन्होंने कहा की इसमें कोई दो राय नहीं है की नितीश कुमार एक अच्छे प्रधानमंत्री के दावेदार है और जदयू के राष्ट्रीय परिषद् ने बाकायदा इसे पास भी कर दिया है ,मगर नितीश कुमार का चेहरा बाकी पार्टियां पसंद नहीं करती और पार्टी प्रधानमंत्री बनाने का दवा भी नहीं करने जा रही है । दावे के इस होड़ में नेताओं का मुँह तब लटका जब भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी जब तक चाहेंगे, जनता उन्‍हें बनाए रखेगी। वे जब खुद चाहेंगे, तभी प्रधानमंत्री पद पर वैकेंसी होगी। उन्‍होंने कहा कि हर दल को अपने नेता की ब्रांडिंग का अधिकार है। जदयू नेता अगर नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल बता रहे हैं, तो इसमें कोई हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है।