

बिहार विधान सभा के उपचुनाव की वोटिंग आज चल रही है। यह उप चुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज में हो रही है अगर वोटों की बात करे तो गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक 24.17 फीसदी मतदान हो चुका था । जबकि दोपहर 1 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 34 .26 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है वहीँ गोपालगंज मे वोटिंग की प्रतिशतता में कमी देखने को मिली है। गोपाल गंज दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े बता रहें है की वहां अब तक केवल 29 प्रतिशत की वोटिंग हुई है। गोपालगंज में वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर ईवीएम बदले गए हैं। आपको एक बार फिर बता दें की राजद के तरफ से मोकामा सीट पर आरजेडी से पूर्व विधायक अनंत कुमार की पत्नी नीलम देवी तथा भाजपा के तरफ से सोनम देवी हैं, जिनके पति नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह खुद भी बाहुबली हैं। वहीँ गोपालगंज में राजद के तरफ से मोहन प्रसाद गुप्ता चुनाव लड़ रहें है वहीँ बीजेपी के तरफ से कुसुम देवी चुनाव लड़ रही है। बहरहाल अभी यह कहना मुश्किल है की किसका पलड़ा भारी है और कौन जित रहा है। हम आपको वोटिंग से जुडी अपडेट देते रहेंगे।