बाहुबली आनंद मोहन को शायद यह समझ नहीं या रहा होगा की वो खुश रहें हैं या उदास । जी हाँ जहां एक तरफ आनंद मोहन के रिहाई को ले कर मीडिया और राजनीतिक गलियारे गरम हैं वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन अपने बेटे के शादी की तैयारी मे जुटें हैं । खबर यह आ रही है की उन्होंने अपने बेटे के शादी का वेन्यू देहरादून से बदल कर जयपुर कर दिया है ।


दरअसल आनंद मोहन अपने बेटे चेतन आनंद की शादी कर रहें हैं । और वह जेल से परोल पर अपने बेटे की शादी के लिए ही आए हुआ थे । परोल खत्म होने के बाद उन्होंने सहरसा जेल मे खुद को सरेंडर किया जिसके अगले ही दिन नीतीश के जेल नियमावली मे बदलाव के कारण उन्हे स्थाई रूप से रिहाई मिल गई थी ।
हालांकि आनंद मोहन के लिए यह रास्ता अबही आसान नहीं होगा । दरअसल जी कृष्णाईया की पत्नी उमा ने आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को चुनौती किया है । जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई का फैसला लिया है । इस लिए अब आनंद मोहन के रिहाई पर संकट घिरी हुई है ।
बहरहाल आनंद मोहन अपने बेटे की शादी की तैयारियां कर रहें हैं । पर कहीं न कही वापस जेल जाने का भय भी होगा ।