लिवर और किडनी तक फैला कैंसर, डॉक्टरों ने बचाई जान

0
162

कई विभागों के डॉक्टरों ने मिलकर ऐसी महिला की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है, जिसके शरीर में कैंसर लिवर और किडनी तक फैल…

पीजीआई में कई विभागों के डॉक्टरों ने मिलकर ऐसी महिला की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है, जिसके शरीर में कैंसर लिवर और किडनी तक फैल गया था। यही नहीं, खून का थक्का नसों के जरिए दिल में पहुंच गया था। ऐसे में डॉक्टरों ने पहले उसकी बाईपास सर्जरी की। फिर पेट का ऑपरेशन कर अड्रिनल ग्लैंड के साथ, लिवर और किडनी के प्रभावित हिस्से निकाले।

कैंसर और किडनी के मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। डायलिसिस के मरीजों की वेटिंग लंबी हो रही है। इसी तरह जेएएच में रेडियो फिजिसिस के छुट्टी पर जाने के कारण कैंसर के नए रोगियों की कोबाल्ट की सिंकाई पिछले दो सप्ताह से नहीं हो पा रही है। इस कारण कोबाल्ट थैरेपी कराने वालों की वेटिंग बढ़कर ढाई माह से अधिक हो गई है। किडनी और कैंसर के मरीज इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं।