बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टरों में से एक और विश्व के सबसे मजबूत लोगों में शामिल एक्टर विधुत जामवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी के साथ सगाई कर ली है । एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने ने विद्युत और नंदिता की फोटो शेयर करते हुए बधाई दी थी. जिसमें नंदिता रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आईं. नंदिता मेहतानी पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर हैं और विधुत के साथ काफी लम्बे समय से रिलेशन में हैं । अब इनकी सगाई की ख़बरें सामने आ रही है ।
एक्टर विधुत जामवाल ने भी उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फनी अंदाज में लिखा था की कमांडो स्टाइल में किया सगाई . उन्होंने लिखा- अब और लटकाए नहीं रख सकती… हां कह दिया और साथ ही उन्होंने सगाई की तारीख भी डाली थी . विधुत के सगाई के बाद फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दिया है । बता दे की विधुत बॉलीवुड से पहले साउथ की फिल्मो में काम करते थे । उनकी फिल्म कमांडों से उन्हें अच्छी पहचान मिली थी ।