हाल में ही रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम सिंह न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिलों दिमाग पर भी उध्म मचा रही है । सुजीत सरकार द्वारा निर्मित यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है । फिल्म सरदार उध्हम के बायोग्राफी और उनके देशप्रेम को दर्शाती है । यह फिल्म भारतीय स्वतंत्र संग्राम में सरदार उधम के सहभागिता को दर्शाता है । फिल्म का पंचलाइन “सरदार उधम इंसान नहीं एक सोच है ” फिल्म क बखूबी प्रदर्शित करता है ।फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है जबकि सरदार उधम का किरदार विक्की कौशल द्वारा किया गया है . फिल्म के डायरेक्टर सुजीत सरकार अपने फिल्म बनाने के अलग तरीके को ले कर जाने जाते हैं । सरदार उधम सिंह भी सूचि में शामिल है ।
फिल्म,पंजाब में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियावाला बाग़ हत्याकांड पर आधारित है जो भारत के लिए एक काला माना जाता है । वैसे तो जब से भारत में फिल्मे बननी शुरू हुई है तब से कई फिल्मे जलियावाला बाग़ हत्याकांड को प्रदर्शित कर चुकी हैं परन्तु सुजीत सरकार ने जिस तरह से सरदार उधम सिंह में इस घटना को दिखाय है वह काबिले तारीफ़ है । फिल्म के आखरी 30 मिनट आपके आँखों में आँशु ला देंगे । इन आखरी 30 मिनट में बहुत कम ही डायलाग हैं परन्तु इस दौरान दिखाए हर scene आपको उस दर्द की अनुभूति करवाएगा जो उस घटना स पीड़ित जुए लोगों ने सही थी । अगर बात करें विक्की कौशल की एक्टिंग की तो उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है । उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा है । फिल्म सरदार उधम को imdb ने 9.2 की रेटिंग दी है जबकि रोटेन तम्मातो ने इसे 94 प्रतिशत के कैटोगरी में रखा है । तो यदि आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा तो आज ही जा के देखे । सरदार उधम सिंह को आप आमोज़ों प्राइम पर देख सकते हैं ।