IPL 2022 CSK vs KKR: रवींद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके आइपीएल 2022 में अपने पहले ही मैच में केकेआर के हाथों हार गई।

0
346

शिवम दूबे भी टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए और 3 रन बनाकर रसेल की गेंद पर सुनील नरेन को कैच थमा बैठे।

IPL 2022 CSK vs KKR: आइपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की उप-विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सीएसके की पारी, एम एस धौनी का अर्धशतक

राबिन उथप्पा ने टीम के लिए 28 रन बनाए और स्टंप आउट हो गए तो वहीं अंबाती रायुडू 15 रन बनाकर रन आउट हुए। शिवम दूबे भी टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए और 3 रन बनाकर रसेल की गेंद पर सुनील नरेन को कैच थमा बैठे।

एम एस धौनी ने इस सीजन के पहले ही मैच में 38 गेंदों पर नाबाद एक छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

सीएसके की प्लेइंग इलेवन-

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कानवे, राबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धौनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।