कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो के जरिये होगी लाइव ऑडियंस की वापसी

0
196

कोरोना के बंदी के बाद पहली बार दो बड़े लाइव टीवी शो में ऑडियंस की वापसी होगी । कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो टीवी इंड्स्ट्री के दो सबसे बड़े और पॉपुलर शोज हैं. ये दोनों ही शोज जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं। इन दोनों शोज के फैंस काफी बेसब्री से इसा इंतजार कर रहें हैं ।एक तरफ द कपिल शर्मा शो के मेकर्स लगातार शो के प्रोमो वीडियो शेयर करके फैंस को खुद से जोड़े हुए हैं तो वही दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन ने भी विश्व ख्याति प्राप्त शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के अगले हप्ते लांच होने की जानकारी अपने फैंस को दी है ।

गौरतलब है की मुंबई में बढ़ते कोरोना के वजह से द कपिल शर्मा शो में ऑडियंस के आने की अनुमति नहीं थी मगर अब द कपिल शर्मा शो के साथ साथ कौन बनेगा करोड़पतिमें भी ऑडियंस को पुनः लाने का विचार किया जा रहा है । इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में लिखा है की शो मेकर ने कहा है की ऑडियंस रहने से उन्हें परफॉर्म करने की एनर्जी मिलती है ।