अगर आज के अभिनय जगत में बेहतरीन कलाकारों की बात करें तो नवाजुद्दीन सीदिक़्क़ी का नाम हमारे मानसपटल पर सबसे पहले आता है। नवाजुद्दीन सीदिक़्क़ी बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक है उन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान स्थापित किया है । नवाज ने न सिर्फ बड़े परदे पर बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अभिनय का परचम लहराया है । परन्तु अब नवाज ने OTT प्लैटफॉर्म्स को अलविदा कहने का मन बना लिया है । नवाज ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा की वह अब OTT प्लैटफॉर्म्स से अलविदा कहना चाहते हैं ।
नवाज के अनुसार वह हमेशा से ओरिजिनल कंटेंट पर अभिनय करने का शौख रखते हैं परन्तु अब डिजिटल प्लैटफॉर्म्स का कंटेंट दिन प्रतिदिन काफी बुरा होता जा रहा है और अब ये पहले की तरह दमदार नहीं रहा गया है। अब सीरीज के मेकर्स पुराने शोज के सीक्वल बनाकर उन्हें दिखा रहे हैं जिनमें दिखाने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। नवाज ने बताया है कि जब उन्होंने ने पहली बार नेटफ्लिक्स के लिए ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए काम किया तो वह इसके बेदह उत्साहित थे और इस प्लेफार्म को एक चैलेंज के रूप में काम किया।उन्होंने यह भी कहा की OTT के जरिये नए नए टैलेंट को मौका मिल रहा था परन्तु अब OTT को झेलना मुश्किल हो गया है । नवाज ने इन्ही सब कारणों से OTT छोड़ने का निर्णय लिया है । नवाज ने अब तक OTT पर धूमकेतु और सीरियस मैन फिल्मों में काम किया है इसके अलावे उन्होंने सेक्रेड गेम्स के 2 सीजंस में काम किया है यह शो लोगों को काफी पसंद आया था । हालांकि नवाज बड़े परदे पर आते रहेंगे ।बहरहाल आज के टीडी एंटरटेनमेंट में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।।