प्रियंका ने अपने पति निक को सबके सामने लथेड़ा,निक के एक्टिंग कॅरिअर का उड़ाया मजाक

0
220

प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेस में से जानी जाती है जिन्होंने अपने म्हणत और लगन के बल बुते पर देश में ही नहीं बल्कि विश्व में एक अलग परचम लहराया है । प्रियंका भले ही निक जोनस से शादी कर अमेरिका रहने लगी हों पर उनका दिल आज भी हिन्दुस्तानी ही है । उन्हें आ भी इंडिया की सबसे सफल हेरोइन कहा जाता है । प्रियंका अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है । हाल में भी प्रियंका और निक के तलाक की खबरे तब सामने आने लगी थी जब प्रियंका ने अपने नाम से जोनस शब्द हटा लिया था ।

हालांकि वो अब किसी और ही वजह से सुर्ख़ियों में हैं । दरअसल प्रियंका नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए शो Jonas Brother Family Roast में अपने पति निक की रोस्टिंग को लेकर चर्चे में है । प्रियंका इस शो में अपने पति निक की जम कर मजाक उड़ाती दिख रही है हैं । उन्होंने इस क्रम में अपने पति के नाकाम एक्टिंग कॅरिअर का भी मजाक उड़ा डाला है । प्रियंका ने खुद के और निक के बिच के १० साल के आगे गैप को बताते हुए कहा की निक और वे दोनों एक दूसरे को सिखाते है जैसे निक उन्हें टिक टोक चलाना सिखाते हैं और वह निक को सक्सेसफुल एक्टिंग करियर को अचीव करना सिखाती है । इन सब के साथ प्रियंका भारत के ट्रेडिशन और कल्चर की तारीफ़ करते हुए इस रिच बताया । प्रियंका के इन बातों पर न केवल ऑडियंस ने ठहाके लगाए बल्कि जोनस फैमली ने भी इसका भरपूर आनद लिया है । प्रियंका ने इस शो की एक छोटी सी क्लिप अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला है जबकि आप इस पुरे शो को नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं