सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया विक्रम बत्रा द्वारा लिखी गई आखरी खत

0
221

शहीद विक्रम बत्रा पर फिल्माई गई मूवी शेरशाह को दर्सको से खूब प्यार मिल रहा है । देश भक्ति के मिशाल बने विक्रम बत्रा ने पाकिस्तान से लड़ते लड़ते शहीद हो गए थे । फिल्म में उनकी सहादत और भारत को दिलाने वाली जित को दिखाया गया ।फिल्म के लीड रोले में रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर विक्रम बत्रा द्वारा लिखी गई आखरी खत को साझा किया है जिसे आप पढ़ को रो देंगे .यह पत्र उन्होंने मरने से ठीक 15 दिन पहले लिखा था.पत्र में उन्होंने लिखा की ‘मैं ये लेटर आपको पॉइंट 5140 से लिख रहा हूं जिसके बारे में आप लोग हर रोज खबरों में सुन रहे होंगे. हां, आपको ये जानकर खुशी होगी कि हमने इस पर कब्जा कर लिया है.’ लेटर में कैप्टन बत्रा ने लिखा, ‘लेफ्टिनेंट जामवाल और मैंने इस पर हमला किया था और पाकिस्तानियों को मारकर इसे अपने कब्जे में कर लिया. पूरी बटालियन हमारी परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा खुश है और हमारा नाम महावीर चक्र के लिए भेजा गया है.

और इसी के साथ मुझे कैप्टन की रैंक भी मिल गई है.’ जाहिर है कि इस दिन विक्रम बहुत खुश थे. उनके इस दृश्य को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है फिल्म काफी इमोशनल परदेश्य से बनाया गया है । फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के करैक्टर के रूप में हैं वही उनका प्यार उनकी पत्नी डिंपल के रूप में कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं । फिल्म की रिलीज के बाद हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा समय निकालकर नई दिल्ली में स्थित वॉर मेरोरियल पहुंचे और सवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. कियारा के किरदार ने फिल्म को काफी इमोशनल बनाया है और उन्हने अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय भी किया है । फिल्म आर्थिक परिवेश भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही है । फिल्म को IMDB ने . 8.8 की रैंकिंग दी है । यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की गई थी ।