सुपर डांसर को मिला विनर , असम की फ़्लोरिना ने जीता खिताब

0
180

टीवी और एंटरटेनमेंट के दुनिया में कई ऐसे रियालिटी शोज होते हैं जो इन बच्चों के टैलेंट को दुनिया के सामने रखते हैं और उन्हें छोटे परदे से बड़े परदे पर अपने टैलेंट दिखाने का काम करते हैं । ऐसी ही एक रियालिटी शो है सुपर डांसर जहाँ बच्चे अपने डांस के टैलेंट को साड़ी दुनिया के सामने रखते है । टीवी के इस हिट डांस रियलिटी शो सुपर डांसर सीजन 4 का कॉम्पिटिशन चल रहा था और अब सुपर डांसर 4 को अपनी विनर मिल गई है।

असम की 7 वर्षीय फ्लोरिना ने सुपर डांसर 4 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. फ्लोरिना को शो जीतने पर एक शानदार ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है. . वहीं, फ्लोरिना के सुपर गुरु तुषार शेट्टी को उनकी मेहनत और शानदार कोरियोग्राफी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम मिला है. दूसरे नंबर पर पृथ्वीराज ने कब्ज़ा जमाया तो वही तीसरे नंबर पर पंजाब के संचित ने अपनी जगह बनाई ।