मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में NCB ने अनन्या पांडे से पूछताछ की है । हालाँकि NCB को अनन्या के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं मगर फिर भी उनके और आर्यन खान के बिच हुए व्हाट्सप्प चैट की वजह से अनन्या भी NCB के सवालों के घेरे में आ गई है ।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभी तक कुल 2 बार अनन्या पांडे से पूछताछ कर चुकी है और अब सोमवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालाँकि NCB के पास अनन्या के खिलाफ कोई कड़ा सबूत न होने की वजह से उनपे कोई कड़ी करवाई नहीं की गई है फिर NCB उनसे इस मामले में आगे भी पूछताछ कर सकती है ।
इन सब के बिच अनन्या पांडे का काफी नुक्सान होता हुआ दिखाई दे रहा है । ड्रग्स का मामला न सिर्फ उनके पर्सनल लाइफ को इफ़ेक्ट कर रहे है बल्कि उनके प्रोफेशनल लाइफ पर भी कड़ा प्रहार किया है । दरसल खबर आई थी की ड्रग केस में नाम आने के बाद अनन्या पांडे के हाथ से एक सुपरस्टार की फिल्म फिसल गई है । खबर के मुताबिक ड्रग्स मामले में फंसने के चलते के बाद अनन्या पांडे के हाथ से एक बड़ी फिल्म फिसल गई है. इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के साथ नजर आने वाली थीं. यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । हालांकि यह खबर झूटी बताई जा रही है कहा जा रहा है की अनन्या (Ananya Panday) को तो ये प्रोजेक्ट ऑफर भी नहीं हुई है. तो भला उन्हें इस फिल्म से हटाया कैसे जा सकता है? यह सिर्फ एक झूठी और निराधार बात है। बहरहाल सचाई क्या है जल्द ही पता चल जायेगी फिलहाल अनन्या अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वो टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devrakonda) के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं.