भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत 51 हजार से नीचे चल रही है, जबकि चांदी 61 हजार के आसपास बिक रही है।


मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 55 रुपये बढ़त के साथ 50,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। हालांकि, सुबह सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,827 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुई थी। लेकिन, मांग में कमजोरी की वजह से इसका भाव कुछ नीचे आ गया। हालांकि, सोना अब भी अपने पिछले बंद से 0.11 फीसदी के उछाल पर बिक रहा है।
ग्लोबल मार्केट में सोना सस्ता, चांदी महंगी ग्लोबल मार्केट में आज सोने और चांदी का प्रदर्शन अलग-अलग हो रहा है।
जब की सोने की कीमतों में जहां गिरावट देखी जा रही, वहीं चांदी के भाव आज चढ़े जा रहे हैं। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव पिछले बंद से 0.01 फीसदी गिरकर 1,838.99 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी का हाजिर मूल्य पिछले बंद से 0.31 फीसदी बढ़कर 21.67 डॉलर प्रति औंस पहुंच रहे है।
दरअसल चांदी की भी चमक बढ़ी सोने की भाव पर आज चांदी की कीमतों में भी उछाल दिखा रहा है। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 205 रुपये चढ़कर 60,949 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 60,962 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुलकर हुई थी। आज चांदी की मांग में तेजी बनी हुई है जिससे इसकी कीमत 61 हजार के करीब जा रही। पिछले बंद से चांदी का भाव 0.34 फीसदी ऊपर चल रहा है।