Prem Ki Gajab Kahani: युवती का आरोप है कि प्रेमी ने नौकरी लगने के बाद शादी करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन पुलिस में चालक की नौकरी लगने के बाद वह अपने वादे से मुकर गया। प्रेमिका ने प्रेमी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। वहीं, युवक के सनसनीखेज दावे से मामले में नया मोड़ आ गया है।


मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले से एक विचित्र प्रेम कहानी का मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया। यहां तक की मिलने से भी इनकार कर दिया। प्रेमिका का आरोप है कि उनके प्रेमी ने वर्षों तक उनके साथ संबंध बनाया। अब सरकारी नौकरी लगने के बाद शादी से इनकार कर दिया। युवती ने पुलिस में इस बाबत शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, युवक का कहना है कि युवती की शादी तकरीबन 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है और वह उन्हें फंसाना चाहती है। सरकारी नौकरी लगने के बाद प्रेमिका को छोड़ने के इस मामले की इलाके में चर्चा हो रही है।
और प्रेमी ने बात करना कर दिया बंद
प्रवेश को जब नौकरी लगी तो उसकी प्रेमिका ने शादी करने की बात की। इस पर प्रवेश ने अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया। युवती जब मुंगेर पुलिस लाइन में उससे मिलने गई तो मिलने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने प्रवेश के माता-पिता से मिलकर जब इस बाबत बात की तो उन लोगों ने भी पल्ला झाड़ लिया। परिजनों ने कहा कि प्रवेश खुद अपना मालिक है। युवती का आरोप है कि प्रवेश ने नौकरी लगने के बाद शादी का भरोसा देते हुए उनके साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा। उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है।