JDU नेता की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्‍योता, हफ्ते के अंदर क्‍या दोबारा होगी नीतीश-तेजस्‍वी की मुलाकात

0
291

Meet: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव से एक सप्‍ताह के अंदर दूसरी बार मुलाकात हो सकती है। इस बार भी इफ्तार पार्टी में दोनों नेता रूबरू हो सकते हैं। JDU नेता की तरफ से गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।

पटना. बिहार में इन दिनों इफ्तार पार्टी के बहाने ताबड़तोड़ राजनीति की जा रही है। प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रित किया गया था। सीएम नीतीश ने निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच कर इफ्तार में अपनी उपस्‍थिति दर्ज कराई थी।

नीतीश के राबड़ी आवास जाने से बिहार के राजनीतिक गलियारों में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया था। अब नीतीश कुमार की पार्टी JDU की ओर से गुरुवार को हज भवन में इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लालू परिवार को भी न्‍योता दिया गया है। ऐसे में नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव के बीच एक सप्‍ताह के अंदर दूसरी बार मुलाकात होने की संभावना प्रबल हो गई है।