देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के एक लाख 15हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं। 
वहीं अगर हम बात करें बिहार की तो
बिहार में भी कोरोना बेकाबू हो गया है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4143 तक पहुंच गई है। जिसमें सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गए हैं।
सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार सोमवार को राज्य में कोरोना के 935 नए मामले सामने आये थे । जबकि सबसे अधिक राजधानी पटना में 432 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं पिछले 5 महीने में यह सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा है।  

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अहम बैठक करने वाले हैं। इस दौरान जिलों की तैयारी और स्थिति पर विचार-विमर्श के बाद सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।  
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस की वजह से प्रदेश में पहले ही सभी निजी और सरकारी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को 11 तक के लिए बंद कर दिया गया है वहीं भीड़ भाड़ वाले राजनीतिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जा चुकी है।
अब देखना यह है कि क्या बिहार में भी लॉक डाउन हो सकती.. जानने के लिए बने रहें टी डी न्यूज़ के साथ ओर सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनेल ..
नमस्कार