पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है और लगभग हर जिले में बारिश हो रही है

0
193

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा सहित पश्चिम चंपारण जिले में भी हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।

पटना. पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है और लगभग हर जिले में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। किशनगंज, मधुबनी, अररिया और सुपौल को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 जून से 28 जून तक के लिए विभिन्न इलाकों को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है। पटना में सुबह से ही बादल घिरे हुए हैं और बारिश की संभावना जताई जा रही है।

दरसल् विभिन्न जिलों में वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क और सावधान रहें। अगर कोई व्यक्ति किसी खुले स्थान पर रहते हैं तो वे शीघ्र ही किसी पक्के मकान की शरण लें, ऊंचे पेड़ अथवा बिजली के खंभों से दूर रहें।

वहीं, 26 जून को कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश के आसार हैं। 27 जून को इसका दायरा बढ़ते हए पूर्णिया और कटिहार के साथ किशनगंज में भी भारी बारिश हो रही है। वहीं, 28 जून को बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।