Unique Marriage: बिहार के गोपालगंज जिले में हुई ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। शादी में आये लोगों ने खुशी-खुशी क्यू आर कोड को स्कैन कर के डिजिटल पेमेंट किया और वर-वधु को अपना आशीर्वाद भी दिया। शादी रविवार की शाम हुई जिसकी चर्चा आसपास के गांवों में भी है।


गोपालगंज. पूरे देश भर में इन दिनों डिजिटल पेमेंट का क्रेज है. लोग बाजार में रोजमर्रा की चीजों के साथ-साथ सब्जी-फल खरीदने में जहां गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं अब शादी-ब्याह में शगुन के लेन-देन में डिजिटल पेमेंट की झलक दिखने लगी है। यानी पैसे लेने-देने के लिए लिफाफा खोजने या गिफ्ट खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है और लोग डिजिटल पेमेंट को ही पसंद कर रहे हैं।
इस शादी में परिवार ने गुगल-पे और फोन-पे के क्यूआर कोड का पोस्टर लगाकर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया। लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को तोहफा देने का एक आसान ऑप्शन दिया। इस शादी में आये लोग इस क्यू आर कोड का खूब प्रयोग भी कर रहे थे। जब इस बारे में वहां के युवक से पूछा गया तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से हम लोगों ने प्रेरित होकर गिफ्ट और नेवता का का पैसा फोन-पे से लिया।