तुम वो त्याग हो जिसे कोई शब्द बयाँ नहीं कर सकता।Happy Father’s Day. TD News/ Today’s Special.

0
251

पिता महज एक शब्द ही नहीं है यह एक दुनिया जो पूरी तरह से उस इंसान के आगोस में सुरक्षित है जिसे लोग पिता कहते हैं। पिता के बलिदान को चंद शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन है। दरअसल किसी शब्द की उतनी औकात ही नहीं जो ये बता सके की पिता क्या होता है। शायद ऐसा कोई शब्द ही नहीं है जो पिता के त्याग का वर्णन कर सके। पिता वो शख्स है जो हमेसा खुद से पहले अपने बच्चे को देखता है। पिता तपती रेत का वह माली है जो खुद के कंठ भिगोये बिना औलाद नाम के पौधे को सींचता है। पिता जेठ की भरी दोपहरी का वह साया है जिसके छावं में कई जिंदगियां झुलसने बचती है ,पिता पुश की रात का वह कम्बल है जिसके आगोस में औलाद बेफिक्र सो जाता है ,माँ की ममता को हर कोई जानता है पर पिता के त्याग को कोई नहीं पहचान पाता ।