स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर फहराया झंडा

0
191

देश में आज स्वतंत्रता दिवस मनाई जा रही है ,जग जाहिर है की आज के ही दिन हमारा भारत अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था । भारत के लिए 15 अगस्त वह दिन है जिसका इंतजार भारत के लोगों ने लगभग 300 वर्षों तक किया था ।

भारत आज अपना 75 वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है इस उपलक्ष पर प्रधानमन्त्री मोदी ने लालकिला पर झंडा तोलन किया और देश को सम्बोधित किया और कहा की देश पहले से अब बेहतर स्थिति में है उन्होंने किसानो के msp पर भी बात चित की और कहा की देश किसानो का है और सरकार किसानो के साथ है । साथ ही उन्होंने उन वीर पुरुषों को याद किया जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान भी गवा दी और कहा की देश उनके बकिदानो को सदैव याद रखेगा । झंडा तोलन के मौके पर ओलिंपिक में भाग लेने वाले सारे खिलाड़ी मौजूद रहें ।