सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स इन दिनों प्रेम विवाह का सबसे बड़ा जरिया बन रहा है।

0
222

बिहार के सहरसा स्थित थाने में हुई शादी के गवाह पुलिसवाले और आसपास के लोग बनें। सोशल मीडिया से परवान चढ़े इस प्यार को मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमिका मधुबनी से चलकर सहरसा पहुंची थी। पुलिस के समक्ष दोनों ने अपने प्यार की पूरी कहानी बताई।

सहरसा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स इन दिनों प्रेम विवाह का सबसे बड़ा जरिया बन रहा है। इन साइट्स के जरिये न केवल अजनबी एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं बल्कि दिल देने में भी देर नहीं कर रहे। ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले से आया है जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म से शुरू हुई पहचान शादी के बंधन में बंधी लेकिन पुलिस की मदद से और थाना परिसर स्थित मंदिर में ही।

दरअसल मधुबनी जिले की रहने वाली युवती प्रिया भारती की पहचान फेसबुक पर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले युवक आदित्य राज से हुई. इसके बाद दोनों में पहले बातचीत और फिर प्यार हो गया।

जैसे की दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि वो घर से भाग कर मधुबनी से सिमरी बख्तियारपुर आ गयी। प्रिया आदित्य नामक युवक के घर पर पहुंच गई और शादी के लिए अड़ गयी।लोगों की भीड़ जमा हुई फिर हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच पुलिस ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी।