आखिर क्यों अम्बिका सोनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से किया इंकार ;जाने पूरी बात

0
210

देश में मुख्यमंत्री बदलने का शायद दौर चल रहा है .पहले बीजेपी के 4 मुख्यमंत्रियों ने अपना स्तीफा दिया और उनके जगह नए चेहरों को मौका दिया गया ।और अब वही लहर कोंग्रस पार्टी में भी दौर गया है । शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर पंजाब कोंग्रस में अभी सियासी घमाशान मचा हुआ है । दरसल पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए अम्बिका सोनी का नाम सामने आ रहा था पर अम्बिका सोनी ने पंजाब के मुख्यम्नत्री बनाने के लिए साफ़ तौर पर मना कर दिया है ,उन्होंने कहा की पंजाब के मुख्यम्नत्री के लिए कोई सिख समुदाय का ही चेहरा ही होना चाहिए ।सूत्रों के अनुसार, कल देर रात राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर हुई बैठक में अंबिका सोनी ने पंजाब की राजनीति में आने से मना कर दिया. ऐसा संभव है की सोनिया गांधी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के लिए नाम चुन सकती है ,हालांकि पंजाब के अगले मुख्यम्नत्री के लिए जिन चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं उनमे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू , पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम शामिल हैं । अब देखना यह होगा की इस रेश में आगे कौन निकलता है ।

इधर कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टेन अमरिंदर सिंह भी आग बबूला है उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की उनका अपमान किया गया है जो वो सहन नहीं कर सकते और साथ में यह भी कहा है की वह सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने का भी विरोध करेंगे उन्होंने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा की जो आदमी एक मिनिस्ट्री नहीं चला सकता वो राज्य क्या चलाएगा? सिद्धू पंजाब के लिए तबाही साबित होगा. इमरान खान और बाजवा सिद्धू के दोस्त हैं. पाकिस्तान से हर दिन ड्रोन और ग्रेनेड आते हैं. अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा. बहरहाल यह कहना मुश्किल है की पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ।