FIR के बाद खान सर समेत पटना के छः शिक्षक अंडरग्राउंड ,थाने में नहीं दी हाजिरी। SP ने जारी किया नोटिस।

0
210

रेलवे NTPC परीक्षा के रिजल्ट के बाद हुए उपद्रव के मामले में पटना के कुछ शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है। जिसमे खान सर भी शामिल है। ताज मिल रही जानकारी के मुताबिक रिजल्ट पर उपद्रव मामले में अंडरग्राउंड चल रहे खान सर समेत छह शिक्षकों की मुसीबत बढ़ सकती है। दरअसल पटना में खान सर और कई शिक्षकों के खिलाफ क्षेत्रों को उकसाने का आरोप लगाया गया है। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तोडफ़ोड़ करने के आरोप में पुलिस ने लखीसराय के तीन और झारखंड के एक छात्र को गिरफ्तार किया था। पूछ ताछ पर यह पता चला की वे लड़के खान सर से काफी प्रभावित हैं।

उनके बयान पर कोचिंग संचालक खान सर यानी फैजल खान, एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप और गोपाल वर्मा को पत्रकार नगर थानेदार मनोरंजन भारती की लिखित शिकायत पर अभियुक्त बनाया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इन्होंने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। कोचिंग संचालकों के साथ बैठक में एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा था कि आरोपित संचालकों को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। मगर इस घटना के बाद खान सर के कोचिंग संस्थान पर ताला लटका है। सभी अंडरग्राउंड बताए जा रहे हैं। पटना के SP ने बताया की नोटिस लेने के लिए आरोपित शिक्षकों को खुद थाने पर आना होगा। अगर वे निर्धारित अवधि तक थाना नहीं आते हैं तो उनके घर पर नोटिस चस्पा किया जाएगा।

इसके अलावे अगर उनपे अपराध सिद्ध होता है तो उनपे जिन IPC की धाराओं के तहत उनपे केस हुआ है उसके अनुसार उन्हें अधिकतम 7 साल की सजा हो सकती है। चुकी खान सर समेत छह शिक्षकों ने पत्रकार नगर थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है इस लिए थाने के तरफ से उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। बहरहाल अभी शिक्षकों की उपस्थिति नहीं हुई है हम आपको इस खबर से जुड़े हर अपडेट को आप तक पहुंचते रहेंगे।