पटना मीठा पुर बस स्टैंड के बंद होने के बाद नए बस स्टैंड पाटलिपुत्र बस स्टैंड तक जाने के लिए ऑटो ा किर्या अब तक मनमाना चल रहा था पर कल बिहससर सरकार ने सारे जगहों का भाड़ा तय कर दिया है । गौरतलब है की भाड़ा बढ़ने के कारणयात्रियों को परशानी और नुक्सान हो रहा था जिसे देखते हुए नितीश सरकार ने ऑटो का भाड़ा रिज़र्व और शेयर दोनों के लिए निर्धारित कर दिया है ।
पटना प्रशाशन ने सभी बस मालिकों एवं चालकों से इस आदेश का पालन अविलम्ब प्रभावी रूप से करने का निर्देश दिया गया है। आदेश पालन ना करने की स्तिथि में भारतीय दंड संहिता 133 के अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी। प्रशाशन ने यह भी कहा इसमें अगर किसी को आपत्ति है तो सदर एसडीओ के न्यायालय में स्वंय या अधिवक्ता के माध्यम से हाज़िर होकर कारणपृच्छा दाखिल कर सकते हैं।