26 दिनों बाद घर लौटे आर्यन खान ;पिता शाहरुख़ खान के चेहरे पे झलकी ख़ुशी

0
193

मुंबई हाई कोर्ट ने कल आर्यन खान को क्रूज ड्रग केस मामले में जमानत दे दिया है । हालाँकि उनकी जमानत कल न हो कर आज हुई है ।दरसल ऐसा माना जा रहा था की कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को आर्यन को जमानत मिल जायेगी मगर जमानत के कागजी करवाई में कुछ कमी होने के कारण आर्यन को आज यानि शनिवार को बेल मिली है ।

बताया जा रहा है की कल ही रिहाई की फॉर्मेलिटीज पूरी की जा रही थीं मगर जरा सी देरी होने की वजह से आर्यन खान की रिहाई शुक्रवार के दिन नहीं हो सकी इसके पीछे का कारण जूही चावला के डॉक्यूमेंट में कुछ कमी रह गई थी जिसके वजह से जज का उन डाक्यूमेंट्स पर सिग्न नहीं हुआ जो जेल अथॉरिटी को भेजा जाना था . दरअसल एक्ट्रेस जूही चावला आर्यन खान की जमानती बनी हैं। अभिनेत्री जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है। हालाँकि उसके बाद जूही चावला के तरफ से सारे डाक्यूमेंट्स ओके हो गए थे । उन्ही डाक्यूमेंट्स के आधार पर आज आर्यन के रिहाई हो पाई है । इधर आर्यन के स्वागत पर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं उन्होंने वेलकम होम प्रिंस आर्यन के बैनर को लेकर मन्नत हाउस के पास आर्यन का इंतजार कर रहे हैं । आर्यन के रिहाई पर कई सारे सेलेब्स ने शाहरुख़ को ट्वीट कर बधाई दिया है ।