जातिगत जनगणना पे चर्चा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी से पूछा लालू का हाल

0
196

बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर नितीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ १० लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की । मुलाक़ात के बाद नितीश कुमार ने मीडिया को बताया की नरेंद्र मोदी ने साफ़ तौर पर ना नहीं कहा है उन्होंने सोचने और विचरने का वक़्त लिया है । हमें उम्मीद है की प्रधानमन्त्री उचित फैसला लेंगे । मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री को राजद के सुप्रीमों लालू प्रशाद की याद आ गई ,दरअसल मीटिंग में लालू प्रसाद के छोटे बेटे तथा राजद अध्यक्ष तेजश्वी यादव भी पहुंचे थे उन्हें देखते ही उनका हाल चल पूछने के बाअद उन्होंने उनके पिता लालू प्रशाद का भी हाल पूछा ।

डॉक्टरों की ओर से किए जा रहे उपचार और उनके स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति पर पीएम ने तेजस्वी से बिंदुवार जानकारी ली। पीएम ने तेजस्वी से पूछा कि लालू जी कैसे हैं। इसके बाद तेजस्वी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी पीएम को दी। गौरतलब है की लालू के सबसे बड़े प्रतिपक्ष नेता जिनपर अक्सर वो टिपण्णी करते थे उनके हलचल पूछने पर लोग इस बात में ज्यादा दिलचस्पी ले रहें हैं ।