भारत में कोरोना मामले में आई कमी ,पिछले 7 महीनो में सबसे कम मौतें दर्ज

0
205

भारत में कोरोना को लेकर लोगो में डर के साथ साथ मरीजों की संख्या में भी कमी दिखाई दे रही है । कोरोना के मामले लगातार घट रहें हैं हालाँकि केरल और महारष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना से डर की स्थिति अभी भी बनी हुई है ,मगर सामने आये आकड़ें थोड़ी राहत पहुंचाने वाले हैं । पिछले 24 घंटे में देश में 21,257 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी गुरुवार से 5.2 प्रतिशत कम हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,39,15,569 पहुँच गया है । सस्वस्थ्य मंत्रालय ने बताया की देश में संक्रमित मरीजों की संख्या काम होने के साथ हिएव एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,40,221 रह गई है ।

इसके लावे स्वस्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया की पिछले साथ महीनो में कोरोना से कल सबसे कम मौते हुई हैं । पिछले 24 घंटे में केवल 271 लोगों की जान गई है । गौरतलब है की टीकाकरण की संख्या बढ़ने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों की सांख्य कम हो रही है । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की दिस्मबर तक लगभग सभी देशवाशियों को टिका लग जाएगा । उम्मीद किया जा रहा ही की उसके बाद कोरोना मामले में और गिरावट आएगी । देश में फिलहाल 670 मिलियन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं वही 225 मिलियन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं ।