मधुबनी जिले के महमदपुर गांव में होली के दिन हुए जातिगत नरसंहार पे राजनीतिक सियासत गर्म है । जहां एक तरफ़ बिहार के मुख्यमंत्री ने घटना पे सख़्त करवाई का आदेश दिया है और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है वहीं दूसरी तरफ़ विपक्ष के नेता और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए घटना की कड़ी निन्दा की है। TD news के प्रोग्राम हलचल में प्रतिदिन देश में हो रहे सामान्य और असामान्य गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी देता है और प्रतिदिन की घटनाओं से लोगो को अवगत कराता है ।