तालिबान बना अफगानिस्तान का आका , किया पूर्ण कब्जे का दावा

0
221

आख़िरकार अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा हो ही गया । तालिबान ने यह दवा किया है की अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर उसने कब्ज़ा कर लिया है और अफगानिस्तान के राष्ट्र पति और उप राष्ट्र पति ने भी देश छोर दिया है । अफगानिस्तान से मिली खबरों के मुताबिक कल राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमरुलाह सालेह ने अपना देश अफगानिस्तान छोर चुके हैं । स्थानीय मीडिया का कहना है की राष्ट्रपति अशरफ गनी ने फिलहाल कजाकिस्तान में पनाह लिया है ,हालाँकि उपराष्ट्रपति इस वक़्त कहा हैं इसकी जानकारी नहीं है । खबर थी की तालिबान और अफगानिस्तान के बिच युद्ध विराम को लेकर समझौते हो सकते हैं । ऐसा भी माना जा रहा था की दोनों देशों के बिच सत्ता का हस्तानांतरण होगा जिसके बाद तालिबान ने काबुल में न घुसने की बात कही थी ,मगर तालिबान शायद समझौते के मूड में नहीं दिख रहा है । उसने यह दवा करते हुए काबुल पर भी कब्ज़ा कर लिया की अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्ज़ा है । इधर अमेरिका सहित कई देशों ने अफगानिस्तान में अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुला लिया है और अफगानिस्तान से फिलहाल कोई भी राजनितिक सम्बन्ध नहीं रखने की बात कही ।

भारत ने भी एयर इंडिया की एक फ्लाइट के जरिये वहां कार्यरत 129 राजनायकों को वापस भारत बुला लिया है । भारत के अलावे कनाडा ,यूके और कई देशों ने भी अफगानिस्तान से अपने राजनितिक रिश्ते तोड़ लिए हैं । तालिबान ने कल अफगानिस्तान के 25 राज्यों पर और कब्ज़ा कर लिया है । राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद वहां का सुरक्षा प्रमुख हुमायूं शरीफ बन चूका है ।काबुल में फिलहाल नाईट कर्फूय जारी है वहां रात के 9 बजे के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने की आजादी नहीं है । मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना गलत यही होगा की बहुत जल्द तालिबान पूर्णतः अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लेगा । हालाँकि तालिबान ने साफ़ लफ्जों में कहा ही की वो किसी दूसरे देश की जनता और वहां की आम जनता को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाएंगी मगर इन वादों पर भरोसा शायद नहीं किया जा सकता । अफगानिस्तान से लौटे भारतियों ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा और देश पहुँच कर राहत भरी सांस ली ।।मगर अफगानिस्तान के लिए यह सांस कब नसीब होती है इसे देखना होगा । तब तक के लिए बने रहिये हमारे साथ और देखते रहें टीडी न्यूज़ ।