Jammu Kashmir में आतंकवादियों ने BJP नेता के घर पर किया हमला ,1 बच्चे की हुई मौत

0
220

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। आतंकवादियों ने इस बार जम्मू कश्मीर के राजौरी में स्थित बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया है। हमले में बीजेपी नेता के घर के 5 सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत राजौरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक बच्चे की मौत हो गई। खबर है की यह हमला तब किया गया जब घर में सारे सदस्य मौजूद थे। पॉलिश इसकी तफ्सीस कर रही है। इसके पहले अत्तंकवदियों ने आज (गुरुवार) कुलगाम के काजीगुंड इलाके के मीर बाजार में बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया था। मिली खबर के अनुसार किसी की जान या घायल होने की सुचना नहीं है। इसके अलावे आज अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बिच मुठभेड़ हुई थी जिसमे एक जवान सहित तीन सिविलियन भी घायल हो गए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुच्छेद 370 और 35 a हटने के बाद काश्मीर में जिस तरह से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी है उससे यह साफ़ जाहिर हो रहा है की पाकिस्तान भारत के इस फैसले से कितना बौखलाया है। सम्बंधित आंकड़े बता रहें है की जब से अनुच्छेद 370 और 35 a को हटाया गया है तब से अब तक 16 मेजर घटनाएं दर्ज की गई है। और छोटी मोटी घटनाएं तो लगभग आये दिन होती रहती है। १५ अगस्त नजदीक है ऐसे में पाकिस्तान कुछ बड़ा करने की सोच रहा है और इसका उदहारण पंजाब में मिले टिफिन बम और जम्मूकश्मीर में आये दिन हो रही घटनाएं है। बहरहाल भारत की सेनाएं भी जवाब देने के लिए तत्पर है