देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की एक बार फिर परेशानी बढ़ा दी है । ऐसा माना जा रहा है की यह तीसरी लहर के आने की सुचना है । दरसल देश भर में पिछले दो दिनों से कोरोना के बढ़ते आकड़ों ने लोगो की नींद को एकबार फिर उदा दिया है । पिछले दो दिन से देश में कोरोना मरीजों की संख्या 30000 के पार गई है ।
बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या 44658 नए मरीज सामने आएं हैं जबकि इस दौरान 496 लोगों की मौत हो गई देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 2 लाख के करीब है । अगर आकड़ों को देखे तो देश में अबतक देश में 3 करोड़ 26 लाख 3 हजार 188 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, वही मरने वालों की संख्या 4 लाख 36 हजार 861 के पास पहुँच गई है । गौरतलब है की डॉक्टर्स ने पहले ही चेतावनी दे दी है की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है ,ऐसे में कोरोना संक्रमितों का बढ़ना तीसरी लहर का आगमन माना जा रहा है ।।