देश में जल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर ,एक दिन में कोरोना के इतने मामले

0
166

एक कहावत है की दूध का जला छांछ भी फूंक फूंक कर पिता है । पर शायद कुछ लोग इस कहावत का मतलब अब तक समझ नहीं पाए हैं । वो जान बुझ के उसी गर्म दूध को घोटने की कोशिश कर रहें हैं । दरसल कोरोना के पहली और दूसरी लहर के बाद भी लोगों की लापरवाही काम नहीं हो रही है ,नतीजतन हम एक बार फिर कोरोना को बड़े पैमाने पर दावत देने जा रहें हैं । कोरोना के मामले अब एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहें हैं । बीते 24 घंटों में 43 हजार से भी जायद कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आएं हैं और इस दौरान कुल 338 मौते दर्ज की गई है । गौरतलब है की कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर के आने की दस्तक दे रही है ।

हालाँकि निति आयोग ने यह पहले ही अस्पष्ट कर दिया है की भारत में कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है । फिर भी लोगों की लापरवाही ख़त्म नहीं हो रही लोग बिना मास्क के ऐसे ही घूम रहें है और नाही दो गज के दुरी का नियम पालन कर रहें हैं । देश भर में पहिला कोरोना संक्रीटों की एक्टिव संख्या तकरीबन 4 लाख के आस पास है । ऐसे में लोगों की इस तरह की बेवकूफी भारत के लिए खतरा बन सकता है । बहरहाल आज के हलचल में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़