सोन नदी में नाव पर खाना बनते वक़्त हुआ विस्फोट , 4 मजदूरों की मौके पर हुई मौत।

0
249

सोन नदी में नाव पर खाना बनाते वक़्त गैस के विस्फोट से 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है दरअसल यह घटना पटना जिला स्थित मनेर में हुआ है। मरने वाले चारों मजदूर बताये जा रहें हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना भोजपुर और पटना जिले की सीमा पर हुआ। बिंदगांवा गांव के सामने रामपुर बालू घाट के पास कुछ लोग सोन नदी के अंदर नाव में सवार होकर खाना बना रहे थे। तभी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। एक झटके में नाव पर सवार सभी लोग बुरी तरह जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस इस मामले की गहनता से छान बिन कर रही है। पुलिस ने उन चारो जले शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालाँकि यह घटना कई सवालों के घेरे में आ रहा है। पुलिस के जांच के बाद ही यह पता लग सकता है की पूरी सच्चाई क्या है।