कोरोना काल से लोगो के मसीहा बने बॉलीबुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाक़ात की । दोनों के मुलाक़ात के बाद सोनू सूद के आम आदमी पार्ट ज्वाइन करने की बाते लोगों में फ़ैल रही थी जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने इसे गलत बताते हुए कहा की सोनू सूद आम आदमी आर्टि जिन नहीं कर रहें हैं हम किसी और मुद्दे को ले कर बात चित कर रहे थे ।वहीँ एक्टर सोनू सूद ने भी कहा की उन्हें राजनीती ज्वाइन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है ।
सेवा कही से भी जा सकती है केवल सेवा का भावना होना जरुरी है । दरसल दोनों की मुलाक़ात दिल्ली सरकार द्वारा चलाये जारहे कार्यक्रम देश के मेंटर्स के ब्रांड अम्बैस्डर बनाने के सिलसिले में हुआ था जिसके बाद सोनू सूद राजी भी हो गए हैं । इसके जरिये सरकारी स्कूलों के बच्चों को भविष्य के बारे में गाइड करने की कोशिश किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सितम्बर महीने में लांच किया जाएगा ।